
आईआईटी में हुआ चयन,खुशी से झूमे परिजन
- Hindi Samaachar
- Oct 11, 2020
- 153 views
जौनपुर/बदलापुर ।। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर में पढ़ाई कर रहे एक छात्र का शनिवार को आईआईटी 815 रैंक में चयन होने पर परिजनों में खुशी की लरह दौड़ पड़ा और कोचिंग के गुरुजनों में खुशी का माहौल रहा। शिक्षकों द्वारा बच्चे को मिठाई खिलाकर बधाई व उपहार भेंट किया गया। रांची जिले के सुकाऊ राव के होनहार पुत्र आशीष खालको इनके पिता श्री राव श्रीकृष्णा नगर रेलवे में पिडब्लूआई में जेई है। इनका पुत्र आशीष खालको सल्तनत बहादुर इंटर कालेज बदलापुर में इंटरमीडिए वर्ष 2019-2020 का छात्र था आशीष एल बी एस कोचिंग व रुद्र कोचिंग इस्टीट्यूट में पढ़ाई करता था। शनिवार को आईआईटी में चयन होने की खबर लगते ही शिक्षकों सहित परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बदलापुर के महराजगंज रोड स्थित आवास पर पहुंच कर बच्चे को लोगों ने बधाइयां दी। इस अवसर पर रुद्र कोचिंग के प्रबंधक बबलू सिंह, एल बी एस कोचिंग के अध्यापक निखिल शुक्ला, अम्बर सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी जिला मंत्री कुलदीप सिंह (लकी),राकेश सिंह, करणी सेना जिला मंत्री रितेश सिंह, सुशील यादव, जयदीप यादव, अतुल सिंह, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर