
मनसे द्वारा किया गया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 14, 2020
- 466 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण के कशेली से अंजूरफाटा सड़क मार्ग पर मेट्रो प्रशासन द्वारा मनमाने कार्यभार के कारण रास्ते पर घुटने भर पानी भर जाता है वही पर मेट्रो रेल्वे के कामों के कारण रास्ते पर असंख्य बड़े बड़े खड्डे हो है.इन्ही खड्डों में नागरिकों, वाहन,मोटरसाइकिल चालकों को जान जोखिम में डालकर प्रवास करना पड़ता है. कई बार सड़क मरम्मत करने की मांग मेट्रो प्रशासन से मनसे पदाधिकारियो द्वारा किया गया किन्तु प्रशासन द्वारा किसी प्रकार के मरम्मत काम नहीं किया गया.जिसके विरोध में आक्रोशित होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कार्यकर्त्ताओं ने बुधवार को रास्ते पर हुए खड्डे में "मछली पकड़" अनोखा आंदोलन किया गया.उक्त अवसर पर मनसे के जिला सचिव संजय पाटिल व मनसे भिवंडी तालुकाध्यक्ष शिवनाथ भगत के नेतृत्व में वाहतूक सेना तालुका अध्यक्ष संतोष म्हात्रे,विद्यार्थी सेना व पूर्व तालुका अध्यक्ष कुलेश तरे ,तालुका संघटक जगदीप घरत ,उप तालुकाध्यक्ष रुपेश घरत आदि सहित मनसे सैनिक भारी संख्या में उपस्थित थे.उक्त अवसर पर मेट्रो रेल्वे व एमएमआरडीए प्रशासन तत्काल नागरिकों व प्रवासियों को आवागमन के लिए रास्ता उपलब्ध करायें अन्यथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना इस आंदोलन की अपेक्षा अधिक तीव्र आंदोलन करेगी इस प्रकार की चेतावनी जिला सचिव संजय पाटिल ने दिया है।
रिपोर्टर