हनुमान टेकड़ी हत्या प्रकरण :24 घंटे में 02 सगे भाई हत्या के आरोप में गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के देह व्यवसाय के नाम से प्रसिद्ध हनुमान टेकरी में हुई हत्या का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर ही 02 सगे भाईयों को हत्या के आरोप में शहर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनुमान टेकड़ी परिसर में रहने वाली मसुदा शेख (25), उसके घर में 15 अक्टूबर रात 10:30 बजे के दरम्यान अज्ञात लोगों ने ओढ़नी से गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस हत्या में हत्यारों ने किसी प्रकार के सबूत भी नहीं छोड़ा था.शहर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादंवि के कलम 302, 376 प्रमाणे मामला दर्ज कर भिवंडी शहर पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम विभाग) किसन गावीत व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे) अजय कांबले कर रहे थे।


 इस हत्या में पुलिस के पास किसी प्रकार के सबूत नहीं थे। इसी दरम्यान गुप्त सुचना मिली की इसी परिसर में रहने वाले जुनेद रज्जुद्दीन फारुकी (30) व उसके सगे भाई यासीन रज्जुद्दीन फारुकी फरार होने की तैयारी कर रहे है। गुप्त सुचनादार को साथ में लेकर निकले पुलिस निरीक्षक हनीफ शेख, पुलिस सिपाही नितीन नंदीवाले, पुलिस सिपाही भावेश घरत आदि की टीम ने महात्मा फुलेनगर -2, रिक्शा स्टॅण्ड के पास से दोनों से घर जाने का कारण पूछा, तो आनाकानी जबाब देने लगे.शहर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन लेकर आयी.जहाँ पर सख्ती से पूछताछ करने पर हत्या करने की बात कबूल कर लिया।
 हत्या के आरोप में गिरफ्तार जुनेद रज्जुद्दीन फारुकी (30) के पत्नी के साथ मृतका मसुदा शेख का आपसी विवाद था.वही पर जुनेद की बुरी नजर मृतका पर थी. किन्तु मृतका उसे शारीरिक सुख देने से इनकार कर देती.जिससे नाराज होकर जुनेद अपने छोटे भाई यासीन रज्जुद्दीन फारुकी (25) के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर ओढ़नी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी तथा घटना स्थल से फरार हो गये थे जो भागने के फिराक में शहर पुलिस ने दबोच लिया है. दोनो को आरोपी को भिवंडी न्यायालय हाजिर करने के बाद न्यायालय ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे) अजय कांबले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट