एग्रो पार्क में लगेंगे कम्पनिया, मिलेंगे रोजगार

पिंडरा ।। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहाकि सरकार ने उद्योग की स्थिति व नई फ़ैक्टरी लगाने के प्रतिबद्ध हैं, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू हुआ है। यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों की लापरवाही सामने आया है। अगले माह अधिकारियों संग निरीक्षण कर व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास करूंगा।  उक्त बातें सोमवार को करखियाव स्थित एग्रो पार्क परिसर में सिग्मा स्पाइस इंडस्ट्रीज प्रा0  कम्पनी के शिलान्यास समारोह में भूमि पूजन पश्चात कही। कैबिनेट मंत्री ने कहाकि सरकार नए उद्योग के जरिये रोजगार पैदा करेगी। आने वाले दिनों में कई उद्योग इस एग्रो पार्क में लगेंगे। उन्होंने एग्रो पार्क की बदहाली पर कहाकि इसकी जानकारी उद्योगपतियो के माध्यम से मिली है। अगले महीने में अधिकारियों संग निरीक्षण कर दुर्व्यवस्था पर बात कर कार्यवाही करूँगा। उन्होंने जर्जर सड़क और गंदगी देख हैरानी जताई। मंत्री ने भूमि पूजन बाद जर्जर सड़को को भी देखा। एग्रो पार्क पहुचने पर उद्यमी  गौतम घोष, शंकर प्रसाद कलवर व बृजमोहन शर्मा ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान केराकत विधयाक दिनेश चौधरी, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह,  अरविंद पांडेय,  हरिशंकर चौबे, पंकज सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट