चापलूस मीडिया व समाज ठेकेदार के कारण जीलानी बिल्डिंग हादसे में शिकार घायलो का इलाज़ नहीं
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 21, 2020
- 516 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंर्तगत 21 सितम्बर भोर 3:15 बजे के दरम्यान पटेल कंपाउड स्थित जीलानी बिल्डिंग भरभरा कर धराशायी हो गयी थी.जिसमें महिलाएं, पुरूष सहित नाबालिग बच्चें 38 लोग इस मलबे में दबकर मौत हो गयी तथा 25 लोग घायल हो गये थे। हादसे के सुबह से तमाम मीडिया कर्मी व बड़े बड़े नेता तीन दिन तक मौत का तमाशा दिखाने व देखने के लिए आते रहे तथा बड़े बड़े चुनावी वादों की तरह वादा कर मीडिया कर्मियों के सामने फोटो खिंचवाकर चलते बनें। मीडिया कर्मी भी तीन दिनों तक नेताओं के आगे पीछे झूठ का पुलिंदा बांध कर डेरा जमाकर बैठे रहे तथा नेताओं की लाल पिला करते रहे। किन्तु एक महिना बीत जाने के बाद भी मृतकों के परिजनो को मदद नहीं दिया गया जिसके कारण उनका परिवार दर दर भटकने के लिए मजबूर है और आश्चर्य बात है कि घायलो को उपचार के लिए मनपा प्रशासन व राज्य सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके कारण इस बिल्डिंग हादसे में घायलो का इलाज नहीं हो पा रहा है।
इस हादसे में घायल एक 25 साल के व्यक्ति की आँख चली गयी जिसका ऑपरेशन होना था किन्तु इस त्रासदी में सबकुछ बर्बाद होने के कारण ऑपरेशन नहीं हो सका. इसी तरह नायर अस्पताल में भर्ती एक अन्य मरीज़ को उपचार करवाने में उसके परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्टर