एसडीएम ने किया परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण

खाते में कन्वर्जन कॉस्ट अभी तक न भेजने पर जताई नाराजगी

पिंडरा ।। एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश ने गुरुवार को पिंडरा विकास खण्ड के 5 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया और शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जमापुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय थानारामपुर, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिंडरा, प्राथमिक विद्यालय पिंडरा प्रथम व द्वितीय  का निरीक्षण दोपहर बाद किया। इस दौरान सभी शिक्षक उपस्थित मिले। एसडीएम ने ऑनलाईन शिक्षण में और तेजी लाने, अभिभावको को जागरूक करने, रीड एलांग एप व दीक्षा एप डाऊनलोड कराने तथा विद्यालयी  ऑनलाईन शिक्षण व्यवस्था व सुंदरीकरण कर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय जमापुर में बने किचेन गार्डेन का भी निरीक्षण कर प्रशंसा की। एसडीएम संग पहुचे बीईओ अशोक कुमार सिंह को विद्यालय में अधूरे पड़े कार्यो को ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नए नामांकन, पुस्तक व ड्रेस वितरण, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की व्यवस्था को देखा। उन्होंने एमडीएम के तहत अभिभावको के खाते में आये कन्वर्जन कॉस्ट का जल्द स्थानांतरित करने का का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिए। एक माह बाद भी  खाते में एमडीएम के तहत आये कन्वर्जन कॉस्ट की धनराशि स्थानांतरित न होने पर नाराजगी जताई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट