पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत

वाराणसी, रोहनियां ।। करवा चौथ के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में मोहनसराय,राजातालाब,शहावाबाद,दरेखु,मिल्कीचक, मातलदेई ,गंगापुर,जगतपुर ,रोहनिया,अखरी,कनेरी,बीरभानपुर, महगाव, मरुई, जख्खिनी, शहंशाहपुर, पनियरा,भवानीपुर, जगरदेवपुर, काशीपुर,इत्यादि गांव की महिलाओं ने बुधवार को अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत हर्षोल्लास से मनाया।माना जाता हैं कि इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। पूरे दिन बिना जल ग्रहण किए व्रत रखती हैं। रात को चंद्रमा को चलनी से देखकर अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। पति की लंबी उम्र के साथ उसकी सफलता, समृद्धि की भी चौथ माता से प्रार्थना करती हैं। इस व्रत में चांद का बहुत अधिक महत्व हैं। महिलाएं दिन भर व्रत रखकर रात को बेसबरी से चंद्र देवता का इंतजार करती हैं। करवा चौथ त्यौहार के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बाजारों में भी गुलजार देखने को मिला इस त्यौहार पर महिलाएं सोलह श्रृंगार के साथ फल,फूल मीठा व खरीदारी की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट