सड़क के फुटपाथ पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं --- सहायक आयुक्त दिलीप खाने।

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ सहित सड़क के कुछ हिस्से पर अतिक्रमण कर हाथ गाडियां, छोटे - छोटे दुकानदार दुकानें खोल कर रखे हुए है जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है यही नहीं इन दुकानदारों द्वारा बकायदे सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकानें भी बना लिया गया है। इस प्रकार की शिकायतें प्रभाग समिति एक के सहायक आयुक्त दिलीप खाने को बार बार मिल रही थी.नागरिकों की समस्या को देखते हुए मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया व उपायुक्त (अतिक्रमण विभाग) के आदेशानुसार शहर विकास विभाग प्रमुख साकिब खरबें की उपस्थिति में सहायक आयुक्त दिलीप खाने के नेतृत्व में अतिक्रमण पथक का तोडू दस्ता ने खंडूपाडा रोड़, अवचित पाडा,आमपाडा के दोनों बाजू अतिक्रमण कर बनाऐ गये कपड़ा के दुकानें, पान पट्टी, हाथ गाड़ियों को निष्कासित कर उसी जगह पर ध्वस्त कर दिया गया।

  बतादें इस सड़क के दोनों बाजू असंख्य दुकानदारों ने फुटपाथ कब्जा कर अपनी अपनी दुकानें खोल रखी हुई थी.इसी सड़क पर सुबह से शाम तक बाजार लगने के कारण रोज ट्रैफिक की समस्या बनी थी.दुकानों से निकले कचरे को सड़क पर छोड़ कर निकल जाते थे.जिसकी बार बार शिकायत सहायक आयुक्त दिलीप खाने को मिल रही थी.फुटपाथ पर कब्जा करने तथा सड़क पर गंदगी फैलाने के कारण सहायक आयुक्त खाने व बीट निरीक्षक विराज भोईर के नेतृत्व में 11 रोड़ काम सहित शहर विकास विभाग की भारी भरकम तोडू दस्ते व जे सी बी मशीन के साथ 05 नवंबर को सुबह से ही फुटपाथ अतिक्रमण सफाई अभियान की शुरुआत किया। इस अवसर पर भिवंडी पुलिस के लगभग 150 जवान तैनात थें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट