
भिवंडी के रेती माफियों पर तहसीलदार का शिकंजा.02 सेक्शन पंप ध्वस्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 10, 2020
- 324 views
भिवंडी।। शासन ने खाड़ी व नदियों से रेती उत्खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाकर रखा हुआ है.लेकिन प्रतिबंध होने के बावजूद ग्रामीण परिसर के खाड़ी व नदियों से भारी संख्या में रेती माफिया सक्रिय होने के कारण दररोज रेती उत्खनन किया जा रहा है। कशेली, काल्हेर, दिवे,अंजूर गांव के खाड़ी से सेक्शन पंप व लोहे के बार्ज द्वारा रेती उत्खनन करने तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की सूचना भिवंडी तहसीलदार आदिक पाटिल को प्राप्त हुआ था. तहसीलदार ने सुबह पांच बजे ही महसूल विभाग के अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल लेकर खाड़ी किनारों पर छापेमारी कर दो सेक्सन पंप को गैस कटर के माध्यम से नष्ट्र कर दिया.वही पर नारपोली पुलिस ने रेती माफियों पर फौजदारी के तहत मामला दर्ज करने की प्रकिया शुरू किया है।
इस छापेमारी में मुख्य रुप से नायब तहसीलदार महेश चौधरी, मंडलाधिकारी खारबाव बी.एम. टाकवेकर ,अप्पर मंडलाधिकारी भिवंडी चंद्रकांत रजपूत ,मंडल अधिकारी भिवंडी दत्ता बांबले, तलाठी राहुल चिकटे ,अविनाश राऊत , गणेश बोडके , बी आर पाटिल , योगेश पाटिल ,बी एस जाधव , रमेश सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर