याद किए गए देश के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद

भिवंडी।। भारत के पहले शिक्षा मंत्री भारत रत्न अबुल कलाम आजाद की जयंती के मौके पर उन्हें याद किया गया.आज भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यालय पर जुबेर अंसारी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.इस मौके पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी ने कहा कि अबुल कलाम आजाद ने शिक्षा के लिए जो बुनियाद रखी थी उसी पर देश आगे बढ़ रहा है.अबुल कलाम आज़ाद 1947 से 1958 तक शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने देश के लिए आईआईटी,यूजीसी, संगीत कला अकादमी ,साहित्य कला अकादमी की स्थापना कर भारत के भविष्य की बुनियाद रखी थी.अबुल कलाम आजाद एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और धर्मनिरपेक्ष नेता थे.जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी.इक़बाल ने कहा कि आज युवाओं को उनसे प्रेरणा ले कर देश में एकता का संदेश देकर भारत को महान बनाने के लिए  योगदान देना चाहिये.इस मौके पर  सेवा दल अध्यक्ष अशफ़ाक हाशमी , ज़की अंसारी ,भिवंडी शहर ज़िला कांग्रेस मानवाधिकार अध्यक्ष  अब्दुल जब्बार शेख़ ,अयाज़ अंसारी,अनस अंसारी और अम्मार आज़मी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट