भिवंडी से दो मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार

भिवंडी।। नारपोली पुलिस ने दो पहिया चोरी के दो अलग-अलग मामलों में 2 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक लाख रूपए मूल्य की चोरी की दोनों मोटर साईकिल बरामद किया है। दोनों चोरों की आज शुक्रवार को पुलिस हिरासत ख़त्म होने के बाद भिवंडी कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि भिवंडी में इन दिनों दो पहिया वाहनों के चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण द्वारा शहर के सभी पुलिस स्टेशनों को मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ अभियान छेड़ने का सख्त आदेश दिया गया है। जिसके बाद भिवंडी पूर्व के सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले और नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक (अपराध) रविन्द्र वाणी, पुलिस उप निरीक्षक आरजे वरकटे, पुलिस हवलदार सातपुते, पुलिस नाईक सोनगिरे, पाटील और गावड़े, पुलिस के सिपाही जाधव, बंडगर और शिरसाट आदि की टीम ने जयमातादी काल्हेर निवासी निवासी 18 वर्षीय वीरेंद्र मोहन सिंह मट्टू उर्फ़ वीरू और ठाणे के घोड़बंदर निवासी 28 वर्षीय अशोक रामराव पालवे को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक लाख रूपए मूल्य की दोनों मोटरसाइकिलें बरामद कर ली। इस मामले की आगे की जांच पुलिस नाईक सोनगिरे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट