
भिवंडी में तलवार से हमला, विडियो हुआ वायरल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 22, 2020
- 642 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण पडघा पुलिस के लापरवाही से दिनोदिन गुनाह के ग्राफ में वृद्धि हो रही है.इस क्षेत्र में आऐ दिन हत्या, हमला जैसे संगीन अपराध घटने की घटना घटित हो रही है. इसी क्रम में राहूर गांव के दो सगे भाईयों में अपने हाथों में नंगी तलवार लेकर एक व्यक्ति का पीछाकर उसके ऊपर हमला करने का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इस हमला में एक व्यक्ति सहित दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए है.यह घटना पडघा क्षेत्र का है या नही. इस प्रकार का प्रश्न नागरिकों द्वारा उठाया जा रहा है.हालांकि पड़घा पुलिस ने तलवार बाज यासिन चिखलेकर, इजहर चिखलेकर के खिलाफ गुनाह दाखल कर रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया था.किन्तु कुछ घंटों में उन्हें छोड़ दिया गया.जिसकी चर्चा क्षेत्र में व्याप्त है.स्थानिकों की माने तो इन दोनों पर अनेक गुनाह दाखल है.यासिन चिखलेकर भाजपा कार्यकर्ता होने के साथ - साथ खैर व चंदन की लकड़ियो का सप्लायर व व्यवसायी है.पडघा पुलिस को जानकारी होने के बाद भी अपराधियों पर करवाई नहीं की जाती है.जिसके कारण क्षेत्र में गुनाह के ग्राफ में वृद्धि हुई है.स्थानिको ने ठाणे पुलिस अधीक्षक से पडघा पुलिस पर लक्ष देने की मांग किया है।
रिपोर्टर