मेरा आशय परप्रांतियों की भावना को ठेस पहुंचाने का नही- संजय मोरे

फेसबुक पर वायरल पोस्ट को डिलीट कर दिया उच्च कोटि के नेता का सबूत

कल्याण ।। "परप्रांतियों की हमेशा मेरे साथ तथा मेरी भी उनके साथ सहयोगी की भावना एवं भूमिका रही है तथा फेसबुक पर वायरल पोस्ट का आशय किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नही था बल्कि सरकार के द्वारा बिजली के बिल को कम न करने के प्रति था मैं यह मानता हूं कि शब्दों के हेरफेर की गलती हुई है।" अखिल भारतीय समाचार के प्रतिनिधि को कल्याण भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय मोरे ने फोन पर बातचीत कर बताया। 

गौरतलब हो कि संजय मोरे के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट हुई थी जिसकी उन्होंने गलती मानी तथा फेसबुक पेज से अपनी उस पोस्ट को भी डिलिट किया। ऐसा करके उन्होंने यह साबित किया है कि उनमें एक उच्च कोटि के नेता के सभी आवश्यक गुण मौजूद हैं और वह किसी दायरे में नही बल्कि वृहद रूप से राजनीति में सक्षम हैं। संजय मोरे की इस प्रतिक्रिया से परप्रांतीय समाज के कुछ लोगों ने उनकी प्रसंसा करते हुए कहा कि संजय मोरे सभी समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट