भिवंडी कल्याण रोड़ पर विशाल पेड़ गिरा, घंटों ट्रैफिक जाम

भिवंडी।। भिवंडी से कल्याण, मुंबई जाने के लिए कल्याण रोड़ एकमात्र रास्ता होने के कारण इसी रास्ते पर उड़ान पुल होने के बाद भी प्रतिदिन ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। आज दोपहर इसी सड़क मार्ग पर स्थित लोहाटी कंपाउंड के पास एक विशाल पेड़ गिर जाने के कारण घंटों ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो गयी। 


मुख्य सड़क पर विशाल पेड़ गिरने की सुचना मिलने पर मनपा प्रशासन के आपातकालीन विभाग प्रमुख फैसल तातली ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर कटर मशीन से पेड़ को काटकर ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा दिलवाया. इस घटना में एक मोटरसाइकिल तथा एक टैम्पो क्षतिग्रस्त हुआ है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट