भाजपा छोड़ सैकड़ों कार्यकर्ता सहित वाहतुक सेना अध्यक्ष खालिद इरफान राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल

भिवंडी।। वाहतुक सेना भिवंडी भाजपा शहर अध्यक्ष खालिद इरफान खान ने भाजपा पार्टी छोड़ कर आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में अपने सैकड़ों रिक्शा चालकों सहित समर्थकों के साथ शामिल हो गये. वही पर खालिद इरफान ने कहा कि पहले भिवंडी के रिक्शा वाले हाजी अरफात यानी की मनसे के साथ थे, हाजी अरफात मनसे छोड़ कर शिवसेना पार्टी में शामिल हुए तो भी भिवंडी के रिक्शा वाले उनके साथ ही खड़े रहे.इसके बाद उन्होंने भाजपा पार्टी में शामिल होने पर सैकड़ों मुस्लिम, हिन्दू रिक्शा ड्राइवर भाजपा में शामिल हुए थे। हमेशा भिवंडी के रिक्शा वालो को शोषण होता रहा.किन्तु उनका साथ देने वाला कोई भी पार्टी के पदाधिकारी ने सहयोग नहीं किया। ट्रैफिक पुलिस ऑटो का फोटो खींचकर केस दाखल कर देती है ड्राइवर को इसकी जानकारी भी नहीं होती कि उसके ऊपर केस हो चुका है.उनकी अनेक समस्याएं है।भिवंडी सपा विधायक रईस शेख ने चुनाव के समय रिक्शा वालों के साथ बड़े बड़े वादे किये किन्तु आज तक उन वादे को पूरा नहीं किया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष भगवान टावरे ने पार्टी में प्रवेश करने वाले सभी रिक्शा ड्राइवरों का स्वागत किया तथा आश्वासन दिया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सदैव रिक्शा ड्राइवरों के साथ खड़ी रहेगी.उनकी समस्याओं के निपटारा के लिए जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस व मनपा प्रशासन से मुलाकात करेंगी। इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष भगवान टावरे, वरिष्ठ नेता यासीन मोमिन, युवा अध्यक्ष आसिफ खान, कामगार सेल अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी, यूसुफ सोलापुरी आदि गणमान्य व पदाधिकारी उपस्थित थे। वही पर अध्यक्ष भगवान टावरे ने खालिद इरफान खान को भिवंडी शहर वाहतुक सेना का अध्यक्ष पद पर  नियुक्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट