
नवविवाहित बहु को मारकर घर से बाहर निकाला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 30, 2020
- 417 views
भिवंडी।। भिवंडी पडघा परिसर में एक मित्र के कहने पर ससुर ने अपने बहु को मारकर घर के बाहर निकाल देने की घटना घटित हुई है। पीड़ित महिला के शिकायत पर पडघा पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ अनेक धाराऒं के तहत मामला दर्ज कर लिया है वही जख्मी महिला का उपचार उल्हासनगर स्थित मध्यवर्ती उपजिला अस्पताल में शुरू है।
पीड़ित महिला के भाई ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन मिताली पाटिल का विवाह 15 जून 2020 को पडघा स्थित देवरुंगपाडा गांव निवासी देवेश पाटील के साथ हुआ था.शादी के 15 दिन बाद से देवेश पाटिल के परिजन व रिश्तेदार मिताली को मानसिक व शरीरिक यातना देना शुरू कर दिया। इसके साथ ही मिताली के ससुर के एक मित्र ने कहा कि आपकी बहु मिताली आपके बच्चे के लिए सही नहीं है। 24 नवंबर को रात्रि मिताली को चार चाकिया वाहन में जबरन बैठाकर उसे रास्ते भर मारते हुए उसके मैहर आपटी गांव में लाकर छोड़ दिया गया.घायल अवस्था में मिताली ने टिटवाला पुलिस स्टेशन में ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। टिटवाला पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ भादंवि के कलम 498(अ),मारपीट व धमकी देने आदि नुसार गुनाह दर्ज कर पडघा पुलिस स्टेशन में जांच के लिए भेज दिया है। पीड़ित महिला के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जिस तरह मिताली ने ब्यान दिया था उसके अनुसार पुलिस द्वारा गुनाह नहीं दाखल किया गया.पीड़ित के भाई ने कहा कि पुलिस ससुराल पक्ष को बचाने का प्रयास कर रही है वही पर मुझे भी जान से मारवा देने की धमकी मिताली के ससुराल पक्ष ने दिया है। पडघा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश कटके ने कहा कि पीड़ित महिला का उपचार अस्पताल में चल रहा है जल्द ही उनका पुनः ब्यान लेकर इस घटना को गंभीरता से लेकर जांच किया जायेगा।
रिपोर्टर