
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 13,214
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 30, 2020
- 496 views
भिवंडी।। शहर में वैश्विक महामारी "कोरोना" दीपावली उत्सव के बाद से लगातार बढ़ रहा है.आँन लाॅक डाउन नियमों का लोगों द्वारा बाजार में भीड लगाकर जमकर धज्जियां उड़ाई गयी.जिसके कारण शहर परिसर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
आज 30 नवंबर :
◾शहर परिसर की स्थिति :
आज -- -- 006
कुल -- -- 6280
मृत्यु -- -- 345
आज मृत्यु -- 00
ठीक -- -- 5816
आज डिस्चार्ज -- -- 12
उपचार -- -- 119
-------------------------------------
◾भिवंडी ग्रामीण
दिवा अंजूर कार्यक्षेत्र-- 02
खारबांव कार्यक्षेत्र -- 02
पडघा कार्यक्षेत्र-- 02
दाभाड कार्यक्षेत्र 01
आज -- -- 007
कुल -- -- 6934
मृत्यु -- -- 222
आज मृत्यु -- -- 00
ठीक -- -- 6579
उपचार -- -- 133
आज डिस्चार्ज -- 00
------------------------------------
◾ भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर के कुल मरीजों की संख्या 13,214 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 12,395 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.567 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 252 लोगों का उपचार चल रहा है।
रिपोर्टर