बाबू पारसनाथ मौर्य जैसे लोगों के खून पसीने से बनी है समाजवादी पार्टी ,अभिषेक यादव

बाबू पारसनाथ मौर्य   जैसे लोगों के खून पसीने से बनी है समाजवादी पार्टी ,अभिषेक यादव

ज्ञानपुर भदोही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर गाजीपुर से दिल्ली के लिए निकले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सामाजिक न्याय प्रजातंत्र बचाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा गोपीगंज  बैभव लान से सुरु होकर महाबीर पर बाबू पारसनाथ मौर्य सेनानी स्मारक पर साइकिल आत्रा कि अगुवाई कर रहे अभिषेक यादव समेत सभी साइकिल यात्रियों को फूलमालाओं से  स्वागत किया गया इस दौरान बाबू पारसनाथ मौर्य जी के मुर्तीपर फुलमालाओ  के साथ  श्रद्धांजलि अर्पित किया इस दौरान अगुवाई कर रहे अभिषेक यादव जी ने कहा कि यह साइकिल यात्रा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ चलाया जा रहा है जो सरकार सत्ता में आने के बाद अपने वादों को भूल गए जनता ने तो उन्हें खुले मन से जिताया था लेकिन  भाजपा के लोग सरकार में आने के बाद जनता के हितो को पुरा  करने.के जगह जनता का हि अपमान करने लगे साइकिल यात्रा में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एमएलसी बाबू पारसनाथ मौर्य स्मारक स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि देना यह अवसर मिलना बड़ी बात है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से साइकिल यात्रा को सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद बधाई दें बाबू पारसनाथ मौर्य स्मारक समिति पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कुंवर प्रमोद मौर्य विकास यादव पूर्व प्रमुख भदोही योगेश यादव बाबा बिंद सुरेंद्र यादव गायक जटा शंकर यादव गायक  हरीशंकर यादव मोछा बुधीराम पाल योगेश यादव जीलाजीत पाल ओमप्रकाश मौर्य कलक्टर यादव प्रदीप मौर्य  हरखू  गौतम आदि हजारों लोगों ने पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट