महजूदा में तीन सौ से अधिक मरीजो का निःशुल्क उपचार

भदोही । भारतभूषण महामना मदनमोहन मालवीय सेवा यात्रा नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन के तहत एकल अभियान के तत्वावधान में पुर्व माध्यमिक विद्यालय महजूदा में तीन सौ से अधिक मरीजो का निःशुल्क उपचार बी एच यू से आयी डॉक्टरों की टीम में डॉ उत्कर्ष, डॉ शुभम, डॉ राजीव रंजन, डॉ राहुल,ने मरीजो को विधिवत जांच कर उपचार किया शिविर में मौसमी बुखार, डायरिया ,टीवी,खासी आदि के मरीजो ने निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया ,एकल विद्यालय के अंचल प्रमुख राम सहारे पाल विकास गौतम,कपिल यादव,प्रवीण रीमा,गुड़िया आदि लोग सम्पूर्ण व्यवस्था की देख भाल की इसी तरह भदोही के भिखारी पुर प्राथमिक विद्यालय में भी बीएचयू से आई डाक्टरो की टीम वीके मिश्र,अतुल जैन,विवेक सिंह भदोही के डॉक्टर आर के पटेल के नेतृत्व में चार सौ से अधिक मरीजो ने निःशुल्क उपचार का लाभ उठाया इस मौके पर एकल विद्यालय की गतिविधि प्रमुख गेना देवी,विकास यादव,राजकुमार, प्रतिमा रोशनी ,राधा, चन्दा,विजय,इंद्रकुमार, हृदयनारायण समारू राम आदि ने व्यवस्था की देख रेख का जिम्मा सम्भाला

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट