किसानों ने बैठक कर दिया प्रशासन को चेतावनी

   पिंडरा।।  करखियाव में अमूल प्लांट का लगना अब मुश्किल लग रहा है। एक तरफ विधायक से लगायत प्रशासनिक अधिकारी किसानों की समस्या सुलझाने के साथ अमूल प्लांट को वही पर लगाने की कवायद में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ किसान किसी भी कीमत पर जमीन देने को तैयार नहीं है।                             सोमवार को करखियाव स्थित अमूल प्लांट के अधिग्रहित भूमि के पास किसानों की बैठक हुई जिसमें किसानों ने पुरानी दर पर जमीन पर कब्जा नही करने का निर्णय लिया। इसके लिए शासन व प्रशासन से आरपार की लड़ाई करने का दम्भ भरा। किसानों का आरोप था कि यूपीएसआईडीसी ने 2001 में धोखे में रखकर मनमाने ढंग से किसानों को मुआवजा राशि देकर अधिग्रहित किया। जिसे कत्तई स्वीकार नहीं है। किसानों का कहना था कि उक्त जमीन को 2013 में ऊंचे दामों में अमूल को बेच दिया। मामला कोर्ट में है। कोर्ट के निर्णय के बाद ही कोई फैसला किसान लेंगे।  विदित हो कि गत तीन दिनों से उक्त जमीन के विवादित को हल कराने के लिए लगातार क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह प्रयासरत थे। सोमवार को किसानों ने बैठक कर अमूल प्लान्ट लगाने की चल रही कवायद को झटका लगा। किसान बिना कोर्ट के फैसले को लागू किये  किसी भी कीमत पर जमीन देने को राजी नहीं हुए। बैठक की अध्यक्षता धनंजय सिंह व संचालन राजकुमार यादव ने किया। बैठक में रामानन्द यादव, राजकुमार राजभर,रामाश्रय, निहाला पाल, हरिश्चंद्र यादव, उमेश सिंह, सोनारिका , गोविंद,जित्तल, प्यारी राजभर, शांति देवी, शीला देवी,जीरा देवी समेत दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट