प्रबुद्ध लोगो के जीवनी आज भी प्रासंगिक

पिंडरा ।। कन्नौजिया धर्मशाला पिण्डरा  में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अन्य पिछडी़ जाति कर्मचारी कल्याण एसोसिशन (राजआपका)वाराणसी द्वारा शुक्रवार को एकदिवसीय कैडर कैम्प आयोजित किया गया।  जिसमें "बहुजन महापुरुषों का आंदोलन,संवैधानिक व्यवस्था तथा वर्तमान परिवेश" पर विचार रखते हुए मुख्य अतिथि अरुण कुमार प्रेमी जी ने कहा कि बहुजन समाज के लोगों को तथागत गौतम बुद्ध,संत कबीर, महामना ज्योतिबा फूले,प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फूले,छत्रपति शाहूजी महाराज,एवं बोधिसत्व बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर  को पढ़ना चाहिए । तभी इस देश में समता स्वतंत्रता न्याय एवं बंधुत्व पर आधारित समाज का निर्माण कर सकेंगें।

मुख्य वक्ता डॉ०बृजेश कुमार भारतीय  ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना,मौलिक अधिकार एवं वर्तमान परिस्थितियों पर अपने विचार व्यक्त किया।विशिष्ट अतिथि के रूप कुँवर जीत इलाहाबादी ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर  के जीवन संघर्ष एवं संविधान में बहुजन समाज के अधिकारों के विषय बताया।अध्यक्षता विजय बहादुर एवं संचालन लालचंद व धन्यवाद जिलाध्यक्ष गुलाबचंद ने किया। मुख्य रूप से शुभावती प्रबुद्ध ,  रीताविश्वकर्मा , अरविंद कुमार दाशा ,राजेंद्र वर्मा ,राम लौटन,आलोक ,राजमन ,राम दयाल  ने अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक में मुख्य रूप से पुष्पलता ,रामचंद्र ,शिवलाल ,मो०इकराम ,राजविंदरपाल ,राजेशप्रसाद ,श्रीराम , राजकुमार साहनी ,डॉ०अनिल जैसवारा ,सीताराम चौधरी ,मुकेश एडवोकेट शिवराज ,रूपचंद्र भारती ,प्रदीप कुमार ,शशांक कुरील ,राधेश्याम , शिवशंकर लाल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट