शिक्षा से ही होगा यादव समाज का विकास - दयाशंकर यादव

जौनपुर । यादव सेवा संघ मुंबई द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर मेधावी छात्र सत्कार समारोह में भाग लेने पहुंचे मुंबई के प्रमुख समाज सेवी उद्योगपति वह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाशंकर यादव ने कहा शिक्षा से ही समाज का विकास होता है उन्होंने आए हुए समाज के बच्चों और महिलाओं को नोटबुक बैग दे कर सम्मानित भी किया समारोह अध्यक्ष बाबू जगपतयादव में भारी संख्या में उपस्थित समाज की महिलाओं को देख कर बहुत खुश नजर आए उन्होंने कहा आज हम यहां इतनी बड़ी समाज महिलाओं को देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा कि आज हमारे समाज की महिलाएं भी कार्यक्रम में भाग लिए हैं इसलिए मैं बहुत बधाई देता हूं और शुभकामना भी देता महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाबमलिकविधायक ने यदुवंशियों के बारे में बहुत अच्छी बातें बताई उन्होंने कहा आज खास करके श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ अवसर है हम सभी यदुवंशियों को शुभकामना देता हूं कि आज जन्माष्टमी धूम धाम से अपने घर पर भी मनाने का काम करें इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में राजकुमार यादव  विजय बहादुर यादव  सुरेश यादव  राजित राम यादव आरसीएफ फर्टिलाइजर का भी सत्कार किया गया सपा नेता बृजेश शर्मा पप्पू निलेश भोसले संतोष पाटिल को भी फुल गुच्छ देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लालू यादव डॉक्टर संतोष यादव अवधेश यादव राकेश यादव उदयभान यादव मोहन यादव मेवा लाल यादव श्याम राज यादव सूर्यमणि यादव आर डी यादव रमेश यादव आदि लोगों का विशेष सहयोग सांस्कृतिक कार्यक्रम के मशहूर कलाकार  मीरा यादव ने एक से बढ़कर एक भजन सुना कर समाज के लोगों को भाव विभोर कर दिया है बिरहा गायक बिजययादव टोपी वाले गायिका चंदा बागी ने भी श्री कृष्ण भगवान के विषय में  अपनी गीत सुना कर एक से बढ़कर एक गाना दोनों कलाकारों ने गाया समाज की महिलाओं का भी विशेष योगदान रहा लीना यादव  सुषमा यादव  चंदा यादव दुर्गावती यादव हेमलता यादव करिश्मा यादव सैकड़ों महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज करा कर समाज समाज का गौरव बढ़ाएं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट