भिवंडी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों को किया सम्मानित

भिवंडी।। भिवंडी पत्रकार संघ व पंचायत समिति भिवंडी द्वारा संयुक्त रूप से भिवंडी पंचायत समिति के  सभागृह मे बुधवार को पत्रकार दिन का आयोजन किया गया था.उक्त अवसर पर भिवंडी पंचायत समिति की उपसभापति साबिया भुरे,जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष इरफान भुरे, गटविकास अधिकारी डॉ. प्रदीप घोरपडे, सहायक गटविकास अधिकारी अविनाथ मोहिते, भिवंडी पत्रकार संघ की अध्यक्षा कुसुम देशमुख, सचिव रतनकुमार तेजे, पंढरीनाथ कुंभार, राजेंद्र काबाडी,शरद भसाले आदि भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

बतादें कि भिवंडी के पत्रकार सदैव विविध उपक्रम आयोजित कर पत्रकारों सहित समाज को न्याय दिलाने का काम करते हैं.इस प्रकार का मनोगत भिवंडी पंचायत समिति की उपसभापति साबिया भुरे ने अपने संबोधन में व्यक्त किया. लोकशाही मजबूत करने का काम पत्रकार करते है तथा अन्याय, अत्याच्यार पर प्रहार अपनी लेखनी के माध्यम से करते है.इस प्रकार का मनोगत भिवंडी पत्रकार संघ की अध्यक्षा कुसुम देशमुख ने अपने संबोधन में व्यक्त किया है.कोरोना संकटकाल में भिवंडी के पत्रकारों ने बहुत ही अच्छा काम किया है.जिसके परिणामस्वरूप शासन की मदद हुई है.इस प्रकार का मत व्यक्त करते हुए पत्रकारों की प्रशंसा गटविकास अधिकारी डॉ.प्रदीप घोरपडे ने की है. पत्रकार समाज का महत्त्व का घटक है ,पत्रकार दिन आप लोग प्रति वर्ष नियमित रूप से शुरू रखें.इस प्रकार का मत इरफान भुरे ने व्यक्त किया. वर्तमानपत्र का काम व पत्रकारिता जनमानस तक पहुंचना चाहिए.पत्रकार क्षेत्र में अपना काम प्रामाणिक रूप से होना चाहिए इस प्रकार का मनोगत वरिष्ठ पत्रकार पंढरीनाथ कुंभार ने बोलते हुए कहा.उक्त अवसर पर भिवंडी पत्रकार संघ व पंचायत समिति भिवंडी द्वारा संयुक्त रूप से भिवंडी के पत्रकारों को सम्मानित किया गया.उक्त कार्यक्रम का सूत्रसंचालन पत्रकार संजय भोईर तथा आभार पत्रकार नितीन पंडित ने व्यक्त किया.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट