
मलनिःसारण केंद्र के गड्ढे में गिरकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत प्रकरण: विधायक रईस शेख के प्रयास से पीड़ित परिवार को मदद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 08, 2021
- 418 views
भिवंडी।। भिवंडी में मलनिःसारण के लिए भूमिगत गटर का काम युद्ध स्तर पर शुरू है.इसके लिए सड़कों को खोदकर भूमिगत पाईप लाईन डाली जा रही है.वही पर मलनिःसारण निकासी हेतु भूमिगत टंकी का निर्माण कार्य के लिए गड्ढे खोदे गये है.किन्तु कोरोना काल के दौरान इन भूमिगत टंकी का निर्माण कार्य ठप्प पड़ा हुआ है.जिसके कारण गड्ढे तालाब में परिवर्तित हो चुके है।
मलनिःसारण केन्द्र के गड्ढे बने मौत का कुंआ:
गुलजार नगर-चव्हाण कालोनी के कोंडाजी वाड़ी स्थित मलनिःसारण केन्द्र के गड्ढे में गिरकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत तथा एक बालक गंभीर होने की घटना एक जनवरी को घटित हुई थी.बतादें कि मलनिःसारण के लिए खोदे गये गड्ढे का ठेका उल्हासनगर की कंपनी ईगल ने ले रखा है.कंपनी ने पंपिग स्टेशन के लिए तीस फुट गहरा गड्ढा खोदा है.लॉकडाउन के कारण पंपिंग स्टेशन का काम बंद पड़ा हुआ है.लेकिन ठेकेदार व ईगल कंपनी ने खोदे गये गड्ढे के लिए सुरक्षा का कोई उपाय व्यवस्था नहीं किया गया.जिसके कारण गड्ढे में पानी भर गया था.पंपिंग स्टेशन के लिए बनाए गए उक्त गड्ढे के पास गत एक जनवरी को खेलते समय दो बच्चे डूब गए थे.जिसमें गौसिया राहुल गुप्ता उर्फ़ गौसिया आरिफ शेख (3) की मौत हो गई थी और इमरान शेख (5) की डूबने के कारण हालात नाजुक बनी हुई हैै. जिसका उपचार आईजीएम अस्पताल में चल रहा है।
ठेकेदार पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग:
स्थानीय नगरसेवक अरुण राऊत व सपा विधायक राईस शेख द्वारा कंपनी तथा ठेकेदार के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करने के लिए मांग किया जा रहा था.जिसके कारण शांतिनगर पुलिस ने ईगल कंपनी के उप ठेकेदार जीशान मोमिन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
ईगल कंपनी ने दिये 6 लाख रुपये का आर्थिक मदद :
इस दुर्घटना में शिकार मृतक बच्ची के मौत के बाद ईगल कंपनी ने पीड़ित परिवार को 05 लाख रुपए तथा घायल 05 वर्षीय इमरान शेख के परिजन को 01लाख रुपये का आर्थिक मदद दिया है जिसका वितरण स्थानीय सपा विधायक रईस शेख के हस्ते किया गया है।
भुयारी गटर तथा पंपिग स्टेशन है जानलेवा :
ईगल कंपनी ने मलनिःसारण निकासी के लिए भूमिगत गटरें का निर्माण कार्य शहर के विभिन्न मुख्य सड़कों पर जारी है.इसके लिए सड़कों पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे खोदे गये है किन्तु आश्चर्य की बात है कि इन खोदे गये गड्ढे के पास किसी प्रकार के सुरक्षा उपाय नहीं किया गया जिसके कारण इन गड्ढे में गिरकर स्थानीय निवासी घायल हो रहे है इसी तरह काई जगहों पर पंपिग स्टेशन का काम ठप्प पड़ा हुआ किन्तु वहा भी सुरक्षा के कोई उपाय नहीं है क्या कंपनी और नागरिकों के मौत के लिए इतजार में है.इस प्रकार का सवाल जागरूक नागरिकों द्वारा उठाया जा रहा है।
रिपोर्टर