
भिवंडी AIMIM शहर अध्यक्ष पद पर कार्याध्यक्ष के रूप में शादाब उस्मानी की नियुक्ति
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 09, 2021
- 853 views
भिवंडी।। भिवंडी AIMIM पार्टी के शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू की न्यायिक हिरासत होने के कारण काफी दिनों से शहर अध्यक्ष पद रिक्त पड़ा था.गत दिनों महाराष्ट्र प्रदेश के कार्याध्यक्ष डाॅ.गफ्फार कादरी ने कल्याण रोड़ पर स्थित अशोका होटल में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन तथा कार्यावाहक अध्यक्ष के चयन के लिए एक सभा का आयोजन किया था.जिसमें नवनियुक्त कार्यावाहक अध्यक्ष को प्रत्येक वार्ड में कार्याकारणी गठित करने तथा पार्टी को मजबूत कर भिवंडी मनपा में AIMIM पार्टी की सत्ता स्थापित करना है.इस सभा के दौरान खालिद गुडडू समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की थी।
भिवंडी शहर पावरलूम उद्योग की नगरी है.इस शहर में पार्टी मजबूत होकर उभर सकती है.जिसे देखते हुए बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के आदेशानुसार महाराष्ट्र राज्य के कार्याध्यक्ष डाॅ. गफ्फार कादरी ने भिवंडी शहर के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष शादाब उस्मानी को पुनः विश्वास कर भिवंडी की कमान सौंप दी है.जिसके कारण शादाब उस्मानी के समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है।
रिपोर्टर