योग के बिना जीवन अधूरा - कैलास नाथ योगी

भदोही । भदोही जनपद मे पतंजलि योग समिति के तत्त्वाधान में क्षेत्र के चाँदी गहना गांव में चल रहे पाँच दिवसीय योग शिविर के चौथे दिन बुधवार को जिला कोषाध्यक्ष भारत स्वाभिमान भदोही कैलाश नाथ योगी ने कहा कि"योग के बिना जीवन अधूरा है।योग में शक्ति, सामर्थ्य एवं ऐष्वर्य है।"पतंजलि योग समिति के जिला महामंत्री मेहीलाल मौर्य ने साधकों को प्रार्थना, कपालभाति का अभ्यास कराया एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया कि इससे शुगर जैसे असाध्य रोगों से निज़ात पा सकते हैं।इसके बाद कोणासन,त्रिकोण आसन कराया गया, जिससे कमर दर्द ठीक हो सकता है।योग शिक्षक उमा शंकर पटेल ने वाह्य प्राणायाम का अभ्यास कराया जो बवासीर की बीमारी में लाभदायक है।कैलाश नाथ योगी ने उज्जाई प्राणायाम का अभ्यास कराया जो बड़ों को थाइरायड होने पर व बच्चों को होने वाले टॉन्सिल रोगों में अत्यंत लाभकारी है। अनुलोमविलोम प्राणायाम जो हार्ट के रोगियों के लिए रामबाण है।योग शिक्षक सुरेंद्र विष्वकर्मा ने साधकों के पास जाकर प्राणायाम करने की विधि की जानकारी/प्रशिक्षण दिया।इस तरह मण्डूक आसन डाइबिटीज़,पेट कम करने, वज़न कम करने में लाभदायक, शशक आसन कमर दर्द में, गोमुख आसन बवासीर में विशेष लाभप्रद है।अंत में सूर्य आसन जो सर्वांग के लिए,सिंह नाद, हास्य आसन गले के रोगों के लिए लाभप्रद है।इस मौके पर सम्भ्रांत लोगों में केशव प्रसाद त्रिपाठी,घनश्याम चौबे, श्रीनिवास तिवारी, पंडित नंदलाल चौबे, रमेश चंद्र चौबे, गुलाब चंद्र तिवारी,अवधेश शुक्ल, कमलेश चौबे, मनोज त्रिपाठी आदि थे।अंत में चना-गुड़ दिब्य जलपान लोगों ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट