दो दिन के भीतर दो मोटरसाइकिल चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के अलग अलग क्षेत्रो से दो दीन के भीतर दो मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना घटित हुई है.शहर में दो पहिया वाहनों के चोरी से नागरिकों में दहशत व्याप्त है।

पहली घटना शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत स्थित बंगालपुरा में घटित हुई है.जहाँ‌ पर प्रेमदास चरणदास गायकवाड़ अपने मित्र रविश मोमिन के घर के सामने 50 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल लाॅक कर रखा हुआ था.जो 19 से 20 दिसम्बर की रात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया.मोटरसाइकिल चोरी की घटना शहर पुलिस ने दर्ज कर लिया है.जिसकी जांच पुलिस नाईक राणे कर रहे है। 

दूसरी घटना नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत स्थित अनमोल टेक्सटाईल मार्कट,अंजूर फाटा में घटित हुई है जहाँ पर खडूपाडा निवासी  मोहम्मद इरशाद रशिद अहमद अंसारी अपनी होंडा एव्हीएटर पार्क किया था.जो 08 जनवरी के मध्य रात्रि के दरम्यान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है.इस घटना के बाद नारपोली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया.आगे की जांच पुलिस नाईक सोनगिरे कर रहे है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट