श्रीवास्तव समाज का उगता हुआ सूरज

श्रीवास्तव समाज का उगता हुआ सूरज जिसका नाम मिस्टर कुलदीप श्रीवास्तव जो यूपी के बलिया जिले के निवासी हैं;जो वर्तमान में झारखंड में अपना यस पताका फैला रहे हैं ।श्रीवास्तव जी विक्की इंडिया मीडिया से हैं साथी साथ अटल सेना संघ में भी है जो एक समाजसेवी समाज को नई दिशा देने वाले व्यक्ति हैं ;जिन्होंने अपने माध्यम तथा एनजीओ के माध्यम से तथा अपने संघ के माध्यम से कई स्कूलों को अनुदान दिलवाया है इतनी कम उम्र में मैं उनकी सोच को धन्यवाद देता हूं साथ ही साथ हमारी जब उनसे वार्ता हुई तो हमने आप से पूछा क्या झारखंड में ही यह सुविधा लोगों को देंगे उन्होंने कहा मैं यूपी जैसी कई स्टेटस में अपना तथा संघ की तरफ से अनुदान दिलवा ने की कोशिश करूंगा मैं एक बार फिर उनको साधुवाद देता हूं ।"जय हिंद ,   जय जवान ,जय किसान"

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट