कटाई बाग के मटका अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई. 02 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र से सटे कटाई गांव में मटका जुगार का अवैध धंधा शुरू होने की गुप्त जानकारी निजामपुरा पुलिस को प्राप्त हुई थी.पुलिस ने कटाई बाग स्थित महालक्ष्मी होटल के पीछे खाली पड़ी जमीन पर मटका खेलते हुए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी होटल के पीछे, कटाई बाग में मटका जुगार खेलते हुए खाड़ीपार निवासी मोबिन गुलाब सय्यद (40) और रुस्तम मुस्लिम मंसूरी के पास से मटका जुगार खेलाने की सहित्य के साथ गिरफ्तार किया गया है.वही पर निजामपुरा पुलिस ने दोनों के खिलाफ मु.जु.का.कलम 12(अ) प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच पुलिस नाईक सचीन पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट