स्वामी विवेकानंद आज भी युवाओं के प्रेरणास्रोत-प्रो जेपी लाल

पिंडरा ।। बीएचयू के प्रोफेसर डॉ जे पी लाल ने कहाकि स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र और व्यक्तित्व आज के युवाओं के बीच ले जाने की जरूरत है। जब युवा स्वामी विवेकानंद से प्रभावित होगा तभी एक आध्यात्मिक गुणों से युक्त देश का निर्माण होगा। उक्त बातें बुधवार को  माँ शारदा महिला महाविद्यालय कैथौली में कर्तव्यबोध दिवस पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ  वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी के दौरान कही। कृषि विज्ञान विभाग बीएचयू के प्रो लाल ने कहाकि स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व और आदर्श आज भी प्रासंगिक है। युवाओं को इसका अनुसरण करना चाहिए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0 प्र0 के संयुक्त महामंत्री डॉ जगदीश सिंह दीक्षित ने कहाकि 'स्वामी जी ने कहा था कि उठो जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक चलते रहो'  आज के  छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई , अहिल्याबाई जैसे व्यक्तित्व को अपना आदर्श बनाना चाहिए। महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व  प्रोफ़ेसर दीनानाथ सिंह ने कहाकि महिलाओ को नौकरी और परिवार तक सीमित नहीं होना चाहिये। बल्कि समाज मे व्याप्त कुरीतियों और समानता के बीच भी कार्य करने के साथ सक्रिय होने की जरूरत है। छात्राएं एक परिवार के साथ देश निर्माण में अपना योगदान दे सकती । स्वागत  संस्थापक विजेंद्र नारायण सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ भावना श्रीवास्तव ने किया। संगोष्ठी को प्रबंधक श्रीमती राखी सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती सुमन पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसके पूर्व स्वामी विवेकानंद ने तैल चित्र पर अतिथियों और छात्राओं ने पुष्प अर्पित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट