
भिवंडी के काल्हेर गांव में पुनः फायरिंग एक जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 14, 2021
- 425 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के काल्हेर गांव में 10 दिन के भीतर दोबारा गोलीबारी होने के कारण पूरा गांव दहल गयट है.इसी गांव में दस दिन पूर्व शिवसेना शाखा प्रमुख दीपक म्हात्रे को उन्ही के घर के सामने जान से मार देने के लिए तीन लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलीबारी किया था जिसमें वह बाल - बाल बच गये थे। वही पर दूसरी घटना 12 जनवरी को सुबह लगभग साढ़े दस बजे के दरम्यान दुर्गेश पार्क के पीछे स्थित जय माॅ दुर्गा अपार्टमेंट के तल मंजिल पर रहने वाली जयश्री शिवराम देडे (36) के ऊपर दो अज्ञात हत्यारे ने हत्या करने के उद्देश्य से घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया.इस गोलीबारी में एक गोली उनके सर के पास लगने के कारण जख्मी हुई है जिनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है.वही पर घायल महिला के पुत्र हर्षद शिवराम देडे ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है.नारपोली पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भादंवि के कलम 307,450,34 और आर्म एक्ट्र कायदा 03,25,27 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है वही पर फियादी ने इसी इमारत में रहने वाले चेतन पवार पर उनको तथा उनकी माँ की हत्या करने के लिए शंका जाहिर किया है. अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है इस घटना की जांच पुलिस निरीक्षक रवींद्र वाणी ( अपराध शाखा) कर रहे है।
रिपोर्टर