कोहरे से ढकी सुबह, लाइट जलाकर निकले वाहन

तलेन ।। चल रही हल्की हवाओं ने नगर सहित आसपास के क्षेत्र का मौसम का मिजाज बदल दिया। आज बुधवार की सुबह नगर के लोगों ने जब आंख खोली तो पूरा नगर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ था। सुबह सैर के लिए व जरूरी काम के लिए निकले लोगों ने घने कोहरे का सामना किया। कोहरे के चलते सुबह सुबह दृश्यता 30 से 40फीट रह गई थी। वाहन चालक भी धीरे-धीरे लाइट जलाकर वाहन निकाल रहे थे। कुछ समय पश्चात सूर्य देव निकले फिर भी मौसम में ठंडक बनी रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट