किशोरी दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

पिंडरा ।। पिंडरा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में शनिवार को किशोरी दिवस के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे बालिकाओं के सुरक्षा के बाबत विस्तृत जानकारी देने के साथ जागरूक किया गया। किशोरी दिवस के अवसर उन्हें शिक्षा और शिक्षा से मिलने वाली मंजिल के बारे में जानकारी दी गई। पढ़ाई के लिए तरीके को बताया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाठी में खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को जागरूक कर उन्हें शिक्षा के प्रति समर्पित करने के साथ सुरक्षा के प्रति उनको जिम्मेदारी का एहसास कराना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। इसके अलावा इंग्लिश प्राइमरी स्कूल फूलपुर, कम्पोजिट विद्यालय पिण्डराई , पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंधोरा, मंगारी, बाबतपुर, जाठी व प्राथमिक विद्यालय जमापुर, पिंडरा, अजईपुर, थानारामपुर, समेत दर्ज़नो विद्यालयों में विविध कार्यक्रम हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट