
भिवंडी के डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग, कचरा विघटना करने वाली मशीने जलकर राख
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 24, 2021
- 462 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के चंविद्रा, रामनगर स्थित डंपिंग ग्राउंड में रविवार सुबह अचानक आग लग गयी.जिसके कारण कचरा विघटन करने के लिए लगाई गयी बायोट्रोक मशीनें जलकर राख हो गयी है।आग लगने की जानकारी मिलने के बाद लगभग एक घंटे से देर से पहुँची अग्निशमन दल की गाडियां के कारण मशीनरी पूरी तरह से जलकर राख हुई है.वही पर भारी मात्रा में नागरिक बस्ती में आग का धुंध फैलने के कारण वातावरण में पूरी तरह से दुर्गंध फैली हुई है फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है।
रिपोर्टर