ऐतिहासिक सुरियावां नगर का मेला हुआ सम्पन्न

भदोही जनपद के सुरियावां नगर में कई वर्षो से बेफईया मेला होता चला आ रहा है जिसमे बहुत दूर दूर से गांव से बाजार से लोग मेले का आनंद लेने के लिए आते है और बहुत दूर दूर से दुकानदार भाई भी कूल्चे वाले भी आते है और मेले में बड़े बड़े झूले देखने को भी मिलते है मेले में महिलाओ का भी एक अलग नजारा देखने को मिलाता है चाट और फुलकी , समोसे , जलेबी आदि सामानों का अलग ही अंदाज मिलाता है मेले का आयोजन व्यापर मंडल सुरियावां का कंट्रोल रूम इस्लामिया मदरसा स्कूल लागि बाजार अशोक नगर में बनाया जाता है सुरियावा थानाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व मे भारी पुलिस फोर्स की ब्यवस्था डटी रही और महिला पुलिस की भी फोर्स डटी रही  मेले मे विधायक श्री रविन्द्र नाथ त्रिपाठी जी मुख्यातिथि रहे और व्यापर मंडल के अध्यक्ष शेषधर गुप्ता जी ने अध्यक्षता किया नन्दलाल गुप्ता पूर्व (चेयरमैन) अवधेश उमर वैश्य , डा डा चन्द्रेश मौर्य ,जटाशंकर मौर्य , राम गरीब गुप्ता ,  मनोज साहू युवा उद्योग व्यापर मंडल अध्यक्ष , अश्वनी साहू महामंत्री , अजय मोदनवाल (सभसद) नमन साहू आदि लोग उपस्थित रहे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट