नंद घर पर जनजागरूकता के लिए हुई संगोष्ठी

पिंडरा।  पिंडरा ब्लॉक के बिक्रमपुर तथ बसाव ग्राम सभा मे बने नंद घर पर गुरुवार को समेकित बाल विकास सेवा विभाग के संरक्षण में वेदांता एवं हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के सहयोग से जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला समन्वयक  परियोजना माधव सिंह के निर्देश पर  आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय कृष्ण उपाध्याय ने नंद घर के महत्व व उद्देश्य पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतर्गत नंद घर के बच्चों ने भी सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को अतिथिगण द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन भी किया गया।  इस दौरान हूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया संस्था की कर्मचारी वंदना सिंह, सौरभ चन्द्र मिश्रा, संदीप मिश्रा, अभिषेक कुमार, अदिति, विकास सिंह ,  लवकुश कुमार व नंद घर के कर्मचारी श्रीमती प्रमिला देवी  श्रीमती सरोज वर्मा   समेत अनेक लोग रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट