अभिभावको के सहभागिता से बनेगा प्ररेक जिला-- डॉ अवधेश सिंह

पिंडरा ।। मिशन प्रेरणा एक अभियान नही बल्कि शिक्षा विभाग की एक पहचान बन चुका है। इस पहचान को जन जन की भागीदारी बनाने की जरूरत है। बिना आम जन व अबिभावको को सहभागिता के लक्ष्य को नही प्राप्त किया जा सकता। उक्त बातें शनिवार को पिंडरा ब्लॉक के फूलपुर स्थित मॉडल इंग्लिश प्राइमरी स्कूल में अयोजित ब्लॉक स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से शिक्षको के प्रयास से बेसिक शिक्षा में बदलाव दिखा है। आज की प्रदर्शनी में जिस तरह से शिक्षकों ने अपने शिक्षा के समर्पण के भाव को इस प्रदर्शनी में दिखाई वह काबिले तारीफ है। उन्होंने हर स्कूल को मॉडल व प्रेरक स्कूल का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि बीएसए  राकेश सिंह ने कहा कि शिक्षकों का प्रयास देखकर नही लगता कि वाराणसी जिला प्रेरक ब्लॉक नही बन सकता। शिक्षक निसंदेह अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश लगातार जिला स्थान प्राप्त कर रहा है। वही स्वागत भाषण देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहाकि दो दिन के निर्देश पर जिस उत्साह और रुचि के साथ अपनी कल्पना व अभिब्यक्ति को उतारा है। वह  प्रसंशनीय है। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने फूलपुर विद्यालय की सराहना दी। इसके पूर्व अतिथिद्वय ने द्वय ने प्रदर्शनी का फीता काटकर  शुभारंभ करने के साथ न्याय पंचायत स्तर पर लगे प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विधायक ने शिक्षको के शिक्षण के विधि व नवाचार को देख कर प्रसंशा करने के साथ शाबाशी दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चो के लिए डायनिंग शेड व जल संरक्षण पर आधारित मल्टीपल हैंडवाश का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी के दौरान विधायक डॉ अवधेश सिंह, बीएसए राकेश सिंह, बीइओ अशोक कुमार सिंह, एडीओ/ प्रशासक सीताराम व आशीष सिंह तथा बीईओ बड़ागाँव रमाकांत सिंह का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर प्रधानाचार्य डॉ कुँवर पंकज सिंह द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत व  कार्यक्रम से अभिभूत विधायक ने फूलपुर बाजार से विद्यालय तक पक्की सड़क बनवाने का आश्वसन दिया। संचालन रामसेवक यादव व रागिनी सिंह ने किया। इसके पूर्व विधायक व अधिकारियों का स्वागत कैलाश यादव, सुनील सिंह, सजंय सिंह,संतोष सेठ, जितेंद्र पांडेय व अजय तिवारी , कमलेश, दुर्गेस नंदिनी, श्रद्धा मिश्रा, अरविंद समेत शिक्षको ने माल्यर्पण कर किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट