जौनपुर को हराकर वाराणसी ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

पिंडरा ।। फूलपुर के जूनियर हाईस्कूल के खेल मैदान पर जनसहभागिता सेवा समिति के बैनर तले चल रही अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रविवार को  एमटीसीए वाराणसी ने मडियाहू जौनपुर को 16 रनों से हराकर चमचमाती ट्राफी व नगद पुरस्कार पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमटीसीए वाराणसी की टीम ने मैन आफ द मैच भाष्कर 54 रन की बदौलत 20 ओवर में 170 का लक्ष्य मडियाहू जौनपुर को दिया। लेकिन जौनपुर की टीम अंतिम ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। जौनपुर की तरफ से सर्वाधिक सुदीप ने 52 रन बनाए। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब वाराणसी के ही दिलीप को एक हीरो सायकिल व नगद राशि दी गई। वही फाइनल मैच में चौका व छक्का मारने पर 25 हजार रुपए की राशि इनाम स्वरूप दी गई। वही विजेता को 30 हजार व उपविजेता को 20 हजार रुपए नगद व ट्राफी दी गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनीष चौबे, डॉ हर्षवर्धन सिंह, वाराणसी के समाजसेवी अमन कबीर व समाज सेवी संजय यादव रहे। वही ट्राफी दिव्यांग नरेश राजभर व बालक सिमोज द्वारा दिया गया। कमेंट्री आनन्द मिश्र, अजय सेठ द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजक सुल्तान अहमद ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट