भिवंडी में एक मंजिला गोदाम गिरी,एक की मौत.06 घायल

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के दापोडा ग्राम पंचायत अंर्तगत स्थित एक मंजिला गोदाम आज सुबह तास के पत्ते की भांति धराशायी हो गयी.जिसमें अभी तक एक व्यक्ति का शव निकाला जा चुका है तथा गोदाम के मलबे में काम करने वाले मजदूरों की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार एम एम आरडीए क्षेत्र अंर्तगत दापोडा ग्राम सहित 57 ग्राम पंचायतों में अवैध रूप से बहुमंजिली इमारत तथा गोदाम का निर्माण किया जाता रहा है.एम एम आरडीए कार्यालय में बैठे भष्ट्र अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी इमारत पर कार्रवाई नहीं की जाती है.जिसके कारण ग्रामीण परिसर‌ ‌के खेती की‌ जमीन पर बड़े पैमाने पर अवैध रुप से इमारत व गोदाम  का निर्माण हो चुका है.कुछ जगहों पर आज भी अवैध इमारतें बनना दस्तूर जारी है।  इसी तरह दापोडा ग्राम पंचायत परिसीमा अंर्तगत हरिहर कंपाउंड में 15 साल पूर्व बनी अवैध इमारत  आज सुबह 10 बजे के दरम्यान धराशायी हो गयी.जिसमें लगभग 40 मजदूर फंसे होने की सूचना भिवंडी तहसीलदार अधीक पाटिल को‌ ‌प्राप्त हुई थी.जिसकी जानकारी ठाणे जिला अधिकारी व भिवंडी प्रांत अधिकारी को देते हुए घटना स्थल पर रवाना हुए.इसके साथ ही घटना स्थल पर NDRF की टीम को बुला कर राहत व बचाव कार्य जारी करवाया। इस हादसे में 05 मजदूर  मामूली रुप से जख्मी एक मजदूर गंभीर रुप से जख्मी हुआ हैं वही पर गोदाम के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी सौरभ त्रिपाठी‌ पर दिवार गिरने से घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी है।

 बतादें कि गोदाम के मालिक निलेश पाटिल ने लगभग 15 साल पहले इस एक मंजिला इमारत का निर्माण करवाया था जिसको उन्होंने संजय राठौड़ को किराए पर दे रखा था. किराऐदार राठौड इस गोदाम से आॅन लाईन बिजनेस करते थे।जब गोदाम हिस्सा गिरा तो गोदाम में कार्यरत मजदूर सुनिल कुमार,कल्पना पाटिल, रोशन पागी.अक्षय केणे,शैलेश तरे,रितिक सुरेश पाटिल जख्मी हो गये.जिनका उपचार इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में चल रहा है।

बचाव कार्य में भारी भरकम टीम तैनात :
भिवंडी तालुका के दापोडा गांव में हुए इमारत हादसे में भिवंडी महानगर पालिका के 03 अग्निशमन दमकल गाडियां, 05 एंबुलेंस गाड़ियां,TMC DMO केे साथ RDMC टीम, TMC फायर ब्रिगेड, (TDRF),ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल (15 कर्मचारी ) और NDRF (15 कर्मचारी) 1-जेसीबी तथा 1-पोकलेन मशीन तथा भारी संख्या में पुलिस बल बचाव कार्य में जुटी रही.देर शाम तक बचाव व राहत कार्य पूरा कर लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट