
मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति घायल।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 02, 2021
- 335 views
भिवंडी।। मानकोली नाका के पाईप लाईन रास्ते से भिवंडी आ रहे स्कूटी चालक को मोटरसाइकिल सवार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण स्कूटी चालक गंभीर रुप से जख्मी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवलीनगर, कौसा मुंब्रा निवासी वसीम अख्तर हुसैन सय्यद अपनी स्कूटी से पाईप लाईन के रास्ते ओवली गांव की तरफ आ रहे थे.इसी दरम्यान तेज गति से मोटरसाइकिल चलाकर ठाणे की तरफ जा रहे चेतन दत्तात्रय भोईर निवासी ओवली गांव ने जोरदार से वसीम के स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें वसीम गंभीर रुप से जख्मी हो गये है.मोटरसाइकिल सवार चेतन दत्तात्रय भोईर के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है.पुलिस ने चेतन के खिलाफ भादंवि के कलम 279,337 और मो.वा.का.कलम 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.इस घटना की जांच पुलिस नाईक शिंदे कर रहे है।
रिपोर्टर