
सुल्तानपुर-जिला पंचायत में 3 अरब 28 करोड़ का बजट डीएम और सीडीओ की मौजूदगी में हुआ स्वीकृत
- Hindi Samaachar
- Feb 09, 2021
- 188 views
सुल्तानपुर ।। जिला पंचायत में 3 अरब 28 करोड़ का बजट डीएम और सीडीओ की मौजूदगी में हुआ स्वीकृत।जिला पंचायत प्रशासक जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व सीडीओ अतुल वत्स की मौजूदगी में जिला पंचायत से तीन अरब 28 करोड़ का बजट स्वीकृत। जिला पंचायत का 78 करोड़, 246.50 मनरेगा समेत विभिन्न 46 विभागों का बजट शामिल। जिला योजना की बैठक में स्वीकृत के बाद शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव।विब्लाक प्रमुख और अर्थशास्त्री किरन सिंह बनाए गए मेंबर। जिला योजना की बैठक में विभागवार होगी समीक्षा। अपर मुख्य अधिकारी उदयशंकर सिंह बोले, जिला योजना की बैठक की तिथि की फिर होगी घोषणा। मंत्री जयप्रताप सिंह की मौजूदगी में कार्रवाई होगी संपन्न।
रिपोर्टर