
बिल्डिंग में लगी पानी की मोटर चोरी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 20, 2021
- 457 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली गांव स्थित बडु जाधव बिल्डिंग, इमारत में लगी पानी की मोटर चोरी करने का पर्यन्त दो लोगों द्वारा किया गया.इमारत में रहने वाले लेबर ठेकेदार राजेश मोतीराम टावरे (40) ने आकाश सालवे तथा उसका साथीदार साजिद अंसारी के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है.पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि के कलम 379,511,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.जिसकी जांच पुलिस हवलदार नवले कर रहे है।
रिपोर्टर