
भिवंडी शहर में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेशोत्सव अच्छी तरह से बडे उत्साह के साथ मनाया जाएगा - महापौर जावेद दलवी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 10, 2018
- 496 views
भिवंडी मनपा सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध
भिवंडी शहर।।सार्वजनिक गणेशोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाए जाने के लिए भिवंडी मनपा द्वारा अत्यावश्यक सेवा देते हुए सभी सेवा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है इस प्रकार का विश्वास व्यक्त महापौर जावेद दलवी ने किया है। सार्वजनिक गणेशोत्सव 2018 की पूर्व तैयारी बाबत महापौर जावेद दलवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी।उक्त अवसर पर महापौर बोल रहे थे।उक्त बैठक में मनपा आयुक्त मनोहर हिरे, अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखाम्ब, सार्वजनिक गणेशोत्सव महामंडल के अध्यक्ष मदन भोई, पूर्व व पश्चिम विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त , महामंडल के अन्य पदाधिकारी, टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे। महापौर दलवी ने कहा कि , जो भी सुविधा गणेश विसर्जन के लिए की जाती है वह सभी सुविधाओं की पूर्तता मनपा प्रशासन तत्काल प्रभाव से पूर्ण कराने के लिए निर्देश महापौर जावेद दलवी ने दिया है। महापौर ने प्रशासन को आदेश दिए हैं कि , श्री गणेश जी का विसर्जन के जुलूस के दौरान सभी खड्डे भरकर रास्ते को अच्छा बनाएं, प्रत्येक विसर्जन घाट पर लकडी प्लॅटफॉर्म बनाने की व्यवस्था, कामवारी नदी में छोडे जाने वाले मलयुक्त पानी बंद करें , सभी मंडल को देखते हुए उक्त स्थान पर दैनंदिन स्वछता, विसर्जन मार्ग पर स्वछता, सभी विसर्जन घाटों की दुरुस्ती की जाएगी , शहर में यातायात बाधित होने वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए उस स्थान पर समस्या मुक्त व्यवस्था यातायात विभाग करें, सभी सार्वजनिक मंडल के पदाधिकारी मनपा का सहकार्य करें इस प्रकार का आवाहन महापौर जावेद दलवी ने किया है।भिवंडी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने कहा कि सभी सार्वजनिक मंडप में तथा विसर्जन मार्ग पर स्वच्छता रखी गई है , कामवरी नदी के किनारे विसर्जन भाग, कामतघर, भादवड, नारपोली तालाब स्वच्छ कर लिया जाएगा।गणेशोत्सव में किसी प्रकार की कोई अडचन नहीं आएगी इस प्रकार का आदेश आयुक्त मनोहर हिरे ने उपस्थित पदाधिकारियों को दिए हैं।इसके लिए मनपा आपत्कालीन विभाग में स्वतंत्र नियंत्रण कक्ष स्थापन किया जाएगा , मंडल के कार्यकर्ता आपत्कालीन विभाग के 250049 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं , मनपा सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है ,रास्तों के खड्डे दुरुस्ती काम शुरू हैं जो समय से पूर्ण हो जाएगा , विद्युत विभाग द्वारा सर्वत्र पद्धति से अच्छे प्रकार से कार्यरत रहेंगे , पानी आपूर्ति व्यवस्थित रहेगा ,सभी विसर्जन घाटों पर जीवनरक्षक पथक, क्रेन की व्यवस्था की गई है व इस बाबत पुलिस विभाग से पत्रव्यवहार किया गया है। विसर्जन घाट पर वैद्यकीय सुविधा उपलब्ध की जाएगी , विसर्जन मार्ग पर सभी हाथगाडीवाले, फेरीवाले रास्ते के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है इस प्रकार की जानकारी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने दी है।उद्यान विभाग द्वारा रास्ते पर छटनी की जा रही है, मनपा में आपत्कालीन कक्ष स्वतंत्र नियंत्रण कक्ष स्थापन किया गया है इस नियंत्रण कक्ष से आप संपर्क साधें इस प्रकार का आवाहन मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने किया है। गणेशोत्सव महामंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष मदन भोई व अन्य सभी पदाधिकारी,भाजपा के गटनेता निलेश चौधरी, भिवंडी पूर्व व पश्चिम विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त, मनपा अधिकारी, कर्मचारी वर्ग इस बैठक में उपस्थित थे।
रिपोर्टर