
दिन में जिम ट्रेनर और रात में डकैती शांतिनगर पुलिस ने चोरी, डकैती के मामले में 09 आरोपी को किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 23, 2021
- 721 views
भिवंडी।। शांतिनगर पुलिस ने एक दिन के भीतर चोरी, डकैती जैसे संगीन अपराध में लिप्त एक विधिसंघर्ष बालक, एक महिला सहित कुल 09 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.जिसमें तीन जीम ट्रेनर का समावेश है.जो दिन में शहर के विभिन्न व्याम शालाओ में युवकों को जीम की ट्रेनिंग देते थे और रात में चोरी, डकैती जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा सहित धारदार हथियार व लाखों रुपये कीमत के सोने के आभूषण भी पुलिस ने बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत मुरलीधर कंपाउंड के बिल्डिंग क्रमांक 49 के पहिले मंजिल पर स्थित एक आर्फिस में 14 फरवरी रात्रि सवा दस बजे के दरमियान बैठे होटल व्यवसायी विजय मोतीराम प्रजापति व उनके दो साथी के साथ कार्यालय में जबरन घुसे अनजान व्यक्तियों ने होटल मैनेजर के पेट में चाकू से हमला करते हुए और देशी कट्टा दिखाकर उनके पास से दो मोबाइल फोन छिनकर फरार हो गये थे.जिसकी शिकायत विजय प्रजापति ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया था.पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भादंवि के कलम 394,397,34 सहित आर्म अँक्ट 3,25 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इस घटना की जांच पुलिस आयुक्त ठाणे विवेक फणसलकर, सहा पुलिस आयुक्त डाॅ. सुरेश कुमार मेकला,अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग अनिल कुंभारे, भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त ( पूर्व विभाग) प्रशांत ढोले तथा शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक किरन कुमार काबड़ी,नितिन पाटिल, गुन्हे प्रकटीकरण पथक के पुलिस निरीक्षक कैलाश टोकले,पुलिस उप निरीक्षक निलेश जाधव, रविन्द्र पाटिल, पुलिस उप निरीक्षक शेलके,पुलिस हवलदार चौधरी, पुलिस नाईक इथापे,बेताल,काकड, वडे,पुलिस सिपाही मोहिते,इंगले, पाटिल, पाटिल कर रहे थे।
शांतिनगर पुलिस ने इस डकैती में शामिल 06 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.इसके साथ ही शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत 02 तथा निजामपुर पुलिस थाना 01 कुल 03 अन्य जगहों पर डकैती का खुलासा गिरफ्तार आरोपियों से हुआ है तथा इनके पास से 15 हजार रुपये कीमत के एक देशी कट्टा,09 हजार रुपये कीमत के दो मोबाइल फोन,02 हजार रुपये नकद तथा वारदात में शामिल ऑटो रिक्शा भी बरामद हुआ है। इसके साथ ही एक अन्य डकैती में शामिल एक विधिसंघर्ष गस्त बालक, एक महिला तथा पुरुष को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दरमियान 06 और जगहों पर डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का खुलासा हुआ है.इन आरोपियों के पास से एक लाख 20 हजार रुपये कीमत के सोने के आभूषण,15 हजार रुपये कीमत के मोबाइल फोन,95 हजार रुपये नकद कुल 2 लाख 30 हजार रुपये कीमत के मुद्देमाल बरामद हुआ है.गिरफ्तार आरोपियों से शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत 07 तथा निजामपुर पुलिस थाना अंर्तगत 01 कुल 08 जगहों पर डकैती व चोरी करने का खुलासा हुआ है।
रिपोर्टर