क़ुरावर के छात्रों के चयन पर दी लोगो ने दी बधाईया

कुरावर ।। राजगढ़ जिले के नगर क़ुरावर में संचालित गुरुकुल कॉम्पटीशन लगातार विधार्थियों को सफलता दे  रही है,आपको बता दे कि गुरुकुल कॉम्पटीशन क्लासेज मे से अभी तक 100 से अधिक विधार्थियों का चयन हो चुका है,वही इस महीने में भी  गुरुकुल कॉम्पटीशन क्लासेज कुरावर के विद्यार्थी विशाल शर्मा पिता दुर्गाप्रसाद एवं वर्षा सैनी माता मधु सैनी का एसएससी जीडी की फाइनल मेरिट लिस्ट में चयन हुआ है ,इससे सभी परिजनो में एवं क्लास में ख़ुशी का माहौल है ,गुरुकुल संचालक पंकज प्रजापति एवं नीरज प्रजापति की और से हार्दिक बधाईया प्रेषित की गई है, एवं इसका श्रेय क्लास की रणनीति , विद्यार्थियों की मेहनत माता पिता का आशीर्वाद को दिया है,  इधर छात्रा वर्षा की माता फैक्ट्री में कार्यरत है, एवं छात्र विशाल के पिता   पुलिस विभाग में कार्यरत है, पिछले वर्ष एसएससी लिखित परीक्षा में गुरकुल से 15 से अधिक छात्रों का चयन हुआ है, एवं विगत वर्षो में चयनित कुल विधार्थियों  की संख्या लगभग 100 से अधिक है।वही गुरुकुल कॉम्पटीशन क्लासेज की लगातार सफलता के लिये नगरवासियों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट