डीएम ने 16 आरोपियों को किया जिला बदर

मैनपुरी ।। जिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन वादों पर सुनवाई करते हुए डीएम ने गुंडा प्रवृत्ति के 16 व्यक्तियों को जिला बदर करने के निर्देश दिए हैं। डीएम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि यदि यह लोग निर्णय के बाद भी जिले में मिलते हैं तो इन्हें जेल में डाल दिया जाएगा।

डीएम द्वारा जिला बदर किए गए अपराधियों में इकहरा निवासी रनवीर पुत्र ओमप्रकाश, सलूकपुर निवासी गौरव उर्फ लंबू उर्फ दीपक पुत्र जितेंद्र कुमार, रीकेश पुत्र श्यामवीर, नगला शिवकरन निवासी जमालुउद्दीन पुत्र इस्लाम, कैशोपुर निवासी शरीफ पुत्र नत्थू खां, थाना घिरोर के नगला किसी निवासी कलाम हुसैन पुत्र मेहंदी हसन शामिल हैं। इसके अलावा शाहजहांपुर निवासी इंद्रवीर पुत्र नारायन सिंह, नगला मंगली निवासी पीता पुत्र वीरेंद्र सिंह, थाना औंछा के नगला आंध्रा निवासी शिवम पुत्र ताराचंद, कुम्हरौहा निवासी कुलदीप पुत्र अजब सिंह, थाना किशनी के कुसमरा निवासी सोनू अग्निहोत्री पुत्र राजेंद्र प्रसाद, थाना एलाऊ के नगला सड़क रवि पुत्र वीरेंद्र सिंह, रोबिन पुत्र वीरेंद्र सिंह, थाना दन्नाहार के जसवंतपुर छुटवा उर्फ अरविंद पुत्र वीरेंद्र सिंह, थाना करहल के नगला टांक निवासी अभिषेक उर्फ अफसर पुत्र सत्यपाल, गढा अहलादपुर निवासी अभय उर्फ भूरे पुत्र गोरेलाल शामिल हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट