शुलटंकेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा भारी भीड़

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट वाराणसी 

वाराणसी, रोहनिया ।। शिवरात्रि के अवसर पर बृहस्पतिवार को माधोपुर स्थित शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर में बृहस्पतिवार की भोर से ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। शिव भक्तों ने हर हर महादेव का नारा लगाते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक दुग्धाभिषेक ,माला फूल, बेलपत्र चढ़ाकर पूजन किया। दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु सीओ सदर डॉ राकेश कुमार मिश्रा तथा रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की देखरेख में शांतिपूर्वक शिव भक्तों को दर्शन पूजन कराया गया। मंदिर परिसर में जल निगम की तरफ से पानी के टैंकर तथा फायर ब्रिगेड भी व्यवस्था किया गया था। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मोहनसराय स्थित प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर, राजातालाब, गंगापुर,कनेरी, बिरभानपुर, रोहनिया जगतपुर, बाणासुर,मरूई शहंशाह पुर जख्खिनी भवानीपुर ,काशीपुर,अमरा अखरी,लठिया,भीमचंडी,दरेखु, इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं ने व्रत रहकर शिवालयों पर दुग्ध अभिषेक माला,फूल ,बेलपत्र चढ़ाकर पूजन अर्चन कर शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया। शिवरात्रि के दौरान ग्रामीणों ने शिवालयों पर भांग से बनी ठंढ़ई का लुफ्त उठाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट