फूल तोड़ रही वृद्ध महिला को बिजली का करंट लगने से मृत्यु

भिवंडी।। भिवंडी शहर के पदमानगर में स्थित दत्त मंदिर के पास पूजा के लिए फूल तोड़ रही एक वृद्ध महिला को बिजली का करंट लगने से मृत्यु होने की घटना घटित हुई है.शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि के कलम 304(अ),336 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पदमानगर परिसर में रहने वाली काशवा उर्फ मालवा नारायण गुरटीयाल (90) जयसुख शेठ के पावरलूम कारखाने के पास मोगरा के पेड़ से पूजा के लिए फूल तोड़ रही थी.इस पेड़ के समीप ही टोरेंट पावर कंपनी का बिजली सप्लाई करने वाला फीडर पिलर है। इसी पिलर से अज्ञात व्यक्ति ने अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर बिजली की चोरी कर रहा था.जिसके खुले तार की चपेट में आकर वृद्ध महिला को बिजली का करंट लग गया.जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी.शहर पुलिस ने श्रीनिवास प्रभाकर गोरटीयाल‌ ‌के शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पवार कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट