
किसके संरक्षण में पवार चला रहा है खोखा कंपाउंड में मटका जुगार का अड्डा ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 19, 2021
- 1083 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत खोखा कंपाउंड में बड़े पैमाने पर पावरलूम कारखाना और गोदाम का क्षेत्र है जिसके कारण यहाँ पर भारी संख्या में मजदूर दिहाडी मजदूरी पर काम करते है.किन्तु आश्चर्य की बात है कि इस क्षेत्र में दिहाडी मजदूरी लूटने वाले गिरोह के रुप में मटका जुगार माफियों की गैग सक्रिय है.इस गैंग का सरगना पवार नामक व्यक्ति करता है.खोखा कंपाउंड में खुलेआम चल रहे मटका जुगार के अड्डों पर पुलिस विभाग लगाम लगाने में नाकाम साबित होती दिख रही है.सब कुछ जानते हुए भी पुलिस चुप क्यों है ? ऐसा सवाल शहर के नागरिकों के जेहन में कोंध रहा है.खोखा कंपाउंड अंतर्गत ग़ैरकानूनी तरीके से अवैध जुगार और मटके के कई अड्डे है.यहाँ के प्रत्येक गली में मटका जुगार की चिट्ठी लिखने वाले लोग मौजूद रहते है इनके पास मटका जुगार खेलने वाले मजदूरों की भीड़ जमा रहती है इस ग़ैरकानूनी धंधो से मजदूरों के परिवार का भविष्य खतरे में पड़ता जा रहा है क्योंकि इन अड्डों पर आपको सबसे ज़्यादा संख्या मजदूरों को मिलती है.ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि क्या पुलिस को इस धंधे के बारे कोई जानकारी नहीं और अगर है तो कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है ? या फिर सब कुछ जानते हुए भी पुलिस विभाग चुप्पी साधे बैठा है.बहरहाल शहर में जारी ग़ैरकानूनी धंधो पर पुलिस की तरफ से कोई कड़े नियम या कठोर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिसके चलते परिमंडल 2 पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह निर्माण होता दिख रहा है.कहीं न कहीं यह लगता है इस प्रकार के धंधो को पुलिस विभाग का आशिर्वाद मिल रहा है.
रिपोर्टर