कोनगांव से एक बैल व दो गाय चोरी

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के कोन गांव पुरानी ग्राम पंचायत कार्यालय के पीछे,परिमल निवास में किसान दिलीप विठ्ठल म्हात्रे की बाँधी गयी दो गाय तथा एक बैल को बुधवार मध्यरात्रि के दरमियान अज्ञात चोरों ने रस्सी काटकर जानवरों की चोरी करने की घटना घटित हुई है. किसान म्हात्रे ने जिसकी शिकायत कोन गाँव पुलिस थाना में की है.पुलिस ने अज्ञात चोरों पर 37 हजार रुपये कीमत के एक बैल तथा दो गाय की चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक गिरासे कर रहे है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट